पटना। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार गुरुवार को थम चुका है। इस बीच राज्य का सियासी पारा अपने चरम पर है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इसे आखिरी चुनाव करार दिया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि जनता जिसे रिटायर कर रही है। उसे मजबूरन सत्ता छोड़कर जाना ही होगा।
जे॰डी॰यू॰ प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आप के बच्चे को पलायन पर मजबूर करेगा। बिहार को और बर्बाद नहीं होने देना है। #असम्भवनीतीश #बिहार1stबिहारी1st #लोजपाभाजपा सरकार के लिए सभी लोजपा और भाजपा के प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दें।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 5, 2020
चिराग ने नीतीश के बयान पर कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ है। कारण निश्चित रुप से नीतीश कुमार को राजनीति छोड़ देनी चाहिये, लेकिन नीतीश ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान पिछले 5 साल का हिसाब नहीं दिया। तो फिर सरकार बनाने पर जनता को हिसाब कौन देगा? इसलिये वे नीतीश कुमार का पुरजोर विरोध करते रहे है।
बुनकरों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा : सीएम योगी
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह तय है कि अगले चुनाव में न नीतीश कुमार रहेंगे। न ही जदयू पार्टी के तौर पर रहेगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में बीजेपी-एलजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने नीतीश पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे सत्ता के लिये कभी मोदी का गुणगाण करते है। तो तेजस्वी के साथ भी जा सकते है। वहीं इससे पहले नीतीश कुमार ने एक बयान देकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है।