Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नितीश बोले- जनता का काम महत्वपूर्ण, हर काम के लिए बजट में होगा प्रावधान

Nitish Cabinet

Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनके लिए जनता का काम महत्वपूर्ण है और हर काम के लिए इस बार बजट में प्रावधान किया जाएगा ।

श्री कुमार आज साल के पहले दिन सचिवालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह चुनौतियों के बारे में नहीं सोचते। उनके लिए जनता का काम महत्‍वपूर्ण है।

पहले से जो काम चल रहे हैं और आगे के लिए उनकी सरकार ने जो काम तय कर रखे हैं, उनमें तेजी लाने का प्रयास है। एक-एक काम पर विचार किया जा रहा है।

क्राइम ब्रांच ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाले को दबोचा, भेजा जेल

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में सारे कामों के लिए प्रावधान होगा । उन्‍होंने कहा कि नए साल के पहले दिन से ही काम शुरू कर दिया है। अब वह सप्ताह में कम से कम एक दिन यहीं से काम करेंगे।

इससे पूर्व श्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की डायरी और कैलेंडर का विमोचन भी किया। इस मौके पर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार और निदेशक प्रदीप कुमार झा उपस्थित थे।

Exit mobile version