नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बुधवार को हमला किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब नरेन्द्र मोदी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखाकर अपनी सराकर बनाना चाहते हैं कि उन्होंने खुद क्या किया है यह नहीं बताते?
आदरणीय @NitishKumar जी आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहतें हैं।खुद 5 साल क्या किया है यह राज़ किसी को नहीं पता।जे॰डी॰यू॰ के नेता आते है सिर्फ़ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं।जेडीयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है। pic.twitter.com/M4mLM5jU0T
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 4, 2020
2014 में मोदी का किया था विरोध
वह ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहत हैं कि साल 2014 के चुनावों में नरेन्द्र मोदी का खुलकर विरोध करने वाले नीतीश कुमार अब उनके पीछे-पीछे घूम रहे हैं। वह एक और ट्वीट में कहते हैं कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी आपने क्या किया है? यह किसी को नहीं पता और महागठबंधन का डर दिखाकर सरकार बनाना चाहते हैं। आपने 5 साल में क्या काम किया यह कब बताएंगे?
मात्र अपनी कुर्सी को बचाने के लिए व्याकुल बन प्रधानमंत्री के पीछे पीछे घूम रहे @NitishKumarजी की कुर्सी के प्रति चिंता दिखाती है।यह वहीं है जिन्होंने देश में 2014 में विकास के पहिए को रोकने के लिए @narendramodiजी के नाम का विरोध किया व आज प्रधानमंत्री जी की कृपा के लिए तरस रहे है
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 3, 2020
सीएम योगी कटिहार में गरजे , बोले – बिहार में सरकार बनीं तो घुसपैठिए होंगे बाहर
बिहार में दूसरे चरण में 54.15 फीसद हुआ मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के आज दूसरे चरण के लिये 94 सीटों के लिये मतदान हो गया है। राज्य के इन 94 सीटों पर पर जनता ने अपना बहुमुल्य मत दे दिया है। इस तरह 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। आज 1463 प्रत्याशियों के किस्मत ईवीएम में कैद हो चुका है। इससे पहले पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में शाम 6 बजे तक कुल 54.15 फीसदी फीसदी मतदान हुआ है।