Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतीश की आखिरी कैबिनेट बैठक में विधानसभा भंग करने की कर सकते हैं सिफारिश

पटना। बिहार सरकार की आखिरी कैबिनेट की बैठक शुक्रवार शाम चार बजे होगी। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान सभा भंग करने का फैसला करेंगे। साथ ही सभी सदस्य अपनी इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे। बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इसमें बाद मंत्री परिषद के सदस्य शामिल होंगे।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 243 सदस्यीय सदन में 125 सीटों पर जीत के साथ ही एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। आज एनडीए की एक अनौपचारिक बैठक हुई, जिसमें सभी चारों दलों- भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एवं विकासशील इंसान पार्टी के बड़े नेता मिले।

दिवाली पर लखनऊ, अंबाला और दिल्ली आतंकी हमले की साजिश, खुफिया अलर्ट जारी

इस मीटिंग में नयी सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा हुई आने वाले कुछ दिनों में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा कि कौन इसका नेता होगा। बताया जा रहा है कि यह बैठक 15 नवंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद हो सकती है।

Exit mobile version