पटना । बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विधानमंडल दल की बैठक 15 नवंबर को होगी। उसमें नए मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगेगी ।
यह जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर राजग के चारों घटक दल के नेताओं के साथ बैठक के बाद दी। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 15 नवंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे राजग के विधानमंडल दल की बैठक होगी। उसमें नेता के चयन के साथ ही अन्य सारी चीजें तय होगी । श्री कुमार ने कहा कि बैठक में निर्णय होने के बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया जाएगा ।
There will be a Cabinet meeting today in the evening: Nitish Kumar, Chief Minister, Bihar https://t.co/SdHLvjXqQU pic.twitter.com/z593peOiEK
— ANI (@ANI) November 13, 2020
भारत का समर्थन करते हुए रूस ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को फिर सुनाया खरा-खोटा
बिहार कैबिनेट की बैठक में वर्तमान विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव आज पास किया जाएगा। वर्तमान सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर तक है, लेकिन बिहार में विधानसभा के चुनाव हो गए हैं, लिहाजा पहले विस को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।