Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजग विधानमंडल दल की 15 नवंबर को बैठक में नीतीश के नाम पर लगेगी मुहर

राजग विधानमंडल दल NDA Legislature Party

राजग विधानमंडल दल

पटना । बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विधानमंडल दल की बैठक 15 नवंबर को होगी। उसमें नए मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगेगी ।

यह जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर राजग के चारों घटक दल के नेताओं के साथ बैठक के बाद दी। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 15 नवंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे राजग के विधानमंडल दल की बैठक होगी। उसमें नेता के चयन के साथ ही अन्य सारी चीजें तय होगी । श्री कुमार ने कहा कि बैठक में निर्णय होने के बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया जाएगा ।

भारत का समर्थन करते हुए रूस ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को फिर सुनाया खरा-खोटा

बिहार कैबिनेट की बैठक में वर्तमान विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव आज पास किया जाएगा। वर्तमान सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर तक है, लेकिन बिहार में विधानसभा के चुनाव हो गए हैं, लिहाजा पहले विस को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

 

Exit mobile version