Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाइट्रो डायनेमिक्स झांसी में करेगी 600 करोड़ का निवेश, एक हजार लोगों को देगी रोजगार

Nitro Dynamics will invest in Jhansi

Nitro Dynamics will invest in Jhansi

उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी नोड में नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेस एण्ड डिफेंस प्रा लि ने 600 करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है।

कंपनी 100 एकड़ भूमि पर अगले तीन से चार सालों 600 करोड़ रूपये का निवेश करेगी जिससे 1000 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।

कम्पनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेखा प्रसाद ने इस सिलसिले में बुधवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी के साथ बातचीत की और उन्हें योजना के बारे में जानकारी दी।

भाजपा नेता के साथ दो पुलिसकर्मियों ने किया र्दुव्यवहार, एसपी ने किया लाइन हाजिर

श्रीमती रेखा ने बताया कि कंपनी डिफेंस एण्ड एयरोस्पेस के इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में काम करेगी और कंपनी का इरादा 1000 लोगों को रोजगार देने का है। इस प्रकार नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेस एण्ड डिफेंस प्रा लि झांसी नोड के पहले निवेशक बन गए हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विकास को गति देने तथा इसके विनिर्माण की क्षमता को और अधिक बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने उप्र डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर को विकसित करने का निर्णय लिया है। डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी नोड में 1087 हेक्टेयर भूमि पर डिफेंस इण्डस्ट्रीज स्थापित किया जाना प्रस्तावित है, जिसके तहत कुल 1030 हेक्टेयर भूमि का क्रय अथवा पुर्नग्रहण किया जा चुका है।

नीति आयोग का दूसरा नवाचार सूचकांक जारी, शीर्ष पांच में इन राज्यों को मिला स्थान

इस अवसर पर यूपीडा के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वजीत राय और यूपीडा के डिफेंस एडवाइजर (रि) कर्नल केएस त्यागी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version