Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एनएलआईयू के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यहां स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (NLIU) के एक प्रोफेसर के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर कुमार सक्सेना और भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर को संबंधित प्रोफेसर के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। चौहान ने यह भी कहा कि एक महिला पुलिस अधिकारी को भी जांच में शामिल किया जाये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि लड़कों और लड़कियों के साथ ‘दुर्व्यवहार’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि आवश्यक हुआ तो इस मामले पर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के साथ भी चर्चा की जाएगी। एनएलआईयू (NLIU) के एक प्रोफेसर द्वारा लड़कियों के साथ कथित दुर्व्यवहार करने और उसके बाद विद्यार्थियों के विरोध की खबरों पर संज्ञान लेते हुए चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तलब किया और मामले की जांच करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version