पेट्रोल और डीजल के दामों में रविवार को लगातार नौंवे दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ।
डीजल की कीमत में एक और दो अक्टूबर को गिरावट रही थी। डीजल का दाम पिछले नौ दिन से और पेट्रोल की कीमत आज लगातार 19 वें दिन भी स्थिर रही। पिछले एक माह में डीजल तीन रुपये प्रति लीटर से अधिक सस्ता हो चुका है। विश्व में कोरोना वायरस के चलते अभी तक कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
मोरक्को में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.49 लाख, मृतकों का आंकड़ा ढाई हजार के पार
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजव 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।
चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है (कीमत रुपये प्रति लीटर में)
शहर——-डीजल——–पेट्रोल
दिल्ली——70.46——-81.06
मुंबई——-76.86——-87.74
कोलकाता—73.99——82.59
चेन्नई——75.95——84.14