Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं कोई बदलाव, जानिए आज का रेट

पेट्रोल और डीजल के दामों में शनिवार को कोई बदलाव नहीं किया गया।

इससे पहले डीजल की कीमत में दो दिन गिरावट आई थी जबकि पेट्रोल का दाम दस दिन से लगातार स्थिर है। पिछले एक माह में डीजल तीन रुपये प्रति लीटर से अधिक सस्ता हो चुका है। विश्व में कोरोना वायरस के चलते अभी तक कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

विदेश से लौटते ही हाथरस जाएंगे अखिलेश यादव, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।

हाथरस केस : आज फिर राहुल गांधी हो सकते है हाथरस के लिए रवाना  

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है (कीमत रुपये प्रति लीटर में….)

शहर———डीजल———पेट्रोल

दिल्ली——–70.46——–81.06

मुंबई———76.86———87.74

कोलकाता—–73.99———82.59

चेन्नई——–75.95———84.14

Exit mobile version