अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।
दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी 88.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
वहीं, डीजल भी क्रमश: 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। हालांकि, इस महीने पेट्रोल और डीजल क्रमश: 30-30 पैसा प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि दुनिया में सबसे बड़े कच्चे तेल के निर्यातक सऊदी अरब ने अगले महीने एशियाई देशों को बिक्री के लिए क्रूड के दाम में उम्मीद से दोगुनी कटौती की है।
इसका असर सकारात्मक रहा और अमेरिकी बाजार में भी नरमी दिखी। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 0.39 डॉलर प्रति बैरल घटकर 72.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 69.29 प्रति डॉलर पर बरकरार रहा।