गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में अगले माह दो दिवसीय महोत्सव शुरू होने वाला है। इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए बनाई गयी समितियां अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध निर्वहन सुनिश्चित करेंगे और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये।
गोरखपुर के मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव के लिए गठित उप समितियों के अधिकारियों एंव सदस्यों के साथ बैठक में ये बात कही। उन्होंने कहा कि 12 एवं 13 जनवरी को आयोजित होने वाले इस महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएं ।
यूपी में कानून व्यवस्था कंट्रोल करना योगी सरकार के वश की बात नहीं :अखिलेश
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रदर्शनी के लिए स्थान आवंटन के लिए समिति अपनी आवश्यकताओं के बारे में अवगत करायें। उन्होंने कहा कि स्टालों के मध्य प्रोत्साहित करने के लिए आपस में प्रतियोगिताएं भी करायी जाये तथा विजयी प्रतियोगी को पुरस्कृत भी किया जाये। इसी प्रकार कृषि प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, पुस्तक मेला आदि का भी स्टाल लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर महोत्सव में फूड जोन, शूटिंग कम्पटीशन, हाफ मैराथन, फल फूल सब्जी का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों को प्रशिक्षित भी किया जाये।
किसानों को के.सी.सी. की जानकारी देने के लिए स्टाल लगाया जाये तथा आत्मनिर्भर भारत योजना में किसानों की आय में वृद्धि के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने विभिन्न विषयों आयोजित होने वाले सेमिनार को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये।