Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के इन तीन जिलों की बसों की लखनऊ में नो एंट्री, जानें वजह

बसों की लखनऊ में नो एंट्री No entry in Lucknow

बसों की लखनऊ में नो एंट्री

लखनऊ। बहराइच, गोण्डा व बलरामपुर से लखनऊ जाने वाली रोडवेज बसों को पॉलीटेक्निक के बगल कमता चौराहा स्थित अवध बस स्टैंड तक ही जाने के निर्देश हैं। नए प्रावधानों के अनुसार उन्हें अब कैसरबाग, चारबाग व आलमबाग जाने की मनाही होगी। रोडवेज चालकों ने बताया कि इससे आय प्रभावित होने लगी है। इसके विरोध में  रविवार को रोडवेज चालकों ने आक्रोश जताया है।

CM केजरीवाल ने शुरू किया “‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट” अभियान, मांगा दुकान मालिकों का सहयोग

यूपी रोडवेज़ एम्प्लॉयीज यूनियन के जिलाध्यक्ष मोनू अवस्थी ने बताया कि सवारियां कैसरबाग और चारबाग की शर्त पर बैठती हैं। अब पॉलिटेक्निक तक ही जाने की अनुमति दी गई है । नए नियमों से रोडवेज की आय पर बुरा असर पड़ेगा। जबकि कैसरबाग और चारबाग की गाड़ियां यहां आने दी जा रही हैं।

दहेज हत्यारोपी पति बरी, मृतका के माता-पिता समेत चार पर झूठी गवाही का केस दर्ज

बृजेन्द्र सिंह बताते हैं कि प्राइवेट टैक्सी वाहनों को कोई रोकटोक नहीं है। उनकी मौज हो गई है। रोडवेज और चालकों की आय को चपत लग रही है। इसे लेकर रविवार सुबह दो घंटे रोडवेज पर काफी हंगामा भी हुआ।

उधर एआरएम वीरेंद्र वर्मा का कहना है कि उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से फिलहाल विवाद थम गया है। सोमवार को इसे लेकर मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक में आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।

Exit mobile version