पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार को अपनी सरकार मिलने वाली है। इसे कोई भी नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जाना तय है। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि रिटर्निंग अधिकारियों को वोटों की गिनती धीमा करने के लिए न कहें। उससे उनके हार में केवल देरी हो सकती है।
Bihar is going to get its own government and nobody can stop it. I request Chief Minister whose exit is confirmed, to stop calling returning officers to slow down the counting of votes. He can only delay his defeat: Manoj Jha, Rashtriya Janata Dal MP#BiharElectionResults pic.twitter.com/6C6RfZwjIa
— ANI (@ANI) November 10, 2020
राष्ट्रीय जनता दल का दावा- हम 84 सीटों पर अभी आगे हैं
राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर कहा, हमारे Realtime data के अनुसार, हम 84 सीटों पर अभी आगे हैं। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है। आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे हैं जैसे महनार में 12 हजार, फतुआ 14 हजार और सूर्यगढ़ा 10 हजार से लीड कर रहे हैं, लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है।
हमारे Realtime data के अनुसार अभी हम 84 सीटों पर हम अभी आगे है। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है।आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे है जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हज़ार से लीड़ कर रहे है लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने तीन, आरजेडी ने दो और जेडी (यू) ने दो, कांग्रेस ने 1 और विकासशील इंसान पार्टी ने 1 पर जीत दर्ज की। 126 सीटों पर एनडीए ,107 सीटों पर महागठबंधन, 5 सीटों पर AIMIM, 2 सीटों पर बसपा, 3 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रही है।