Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है, जो असदुद्दीन ओवैसी को पैसे से खरीद सके

हैदराबाद। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता ही जा रहा है। सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार राज्य में रैलियां कर रहे हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ममता ने भी हुंकार भरी दी है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ममता ने भी हुंकार भरी

मुख्यमंत्री ममता ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में भाजपा पर निशाना साधा है। कहा कि भाजपा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बंगाल में लाने का प्रयास कर रही है। वहीं, ममता के इस आरोप पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है, जो असदुद्दीन ओवैसी को पैसे से खरीद सके।

हैदराबाद सांसद ने कहा कि आज तक कोई ऐसा आदमी पैदा नहीं हुआ जो पैसों से असदुद्दीन ओवैसी को खरीद सके। उनके आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं और वह बेचैन हैं। उन्हें अपने घर (पार्टी) की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि उनके कई लोग भाजपा में जा रहे हैं। उन्होंने बिहार के मतदाताओं और हमारे लिए वोट करने वाले लोगों का अपमान किया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बंगाल में लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहती है और हिंदू-मुस्लिम वोट आपस में बांटना चाहती है।

बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम मतों को विभाजित करने के उद्देश्य से हैदराबाद की एक पार्टी को यहां लाने की खातिर भाजपा करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। योजना है कि हिंदू मत भाजपा के पाले में चले जाएंगे और मुस्लिम मत हैदराबाद की इस पार्टी को मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि हाल में हुए बिहार चुनाव में भी उन्होंने यही किया था। यह पार्टी भाजपा की बी-टीम है। पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले वर्ष अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।

 यूपी विधानसभा चुनाव  में आप, एआईएमआईएम और सुभासपा का हो सकता है गठबंधन

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अभी से ही पार्टियों ने गठजोड़ करना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने भी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम के मुखिया ओवैसी ने लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की है।

वहीं, जब हैदराबाद सांसद से पूछा गया कि क्या प्रकाश राजभर और वह आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम दोनों (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर और वह) आपके सामने बैठे हैं। हम एक साथ खड़े हैं और हम उनके नेतृत्व में काम करेंगे।

Exit mobile version