लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ के गौतमपल्ली क्षेत्र में रेलवे अधिकारी की पत्नी पुत्र की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात दर्शाती है कि जंगलराज का खूनी दायरा मुख्यमंत्री आवास के करीब तक पहुंच गया है।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ यूपी के सीएम साहब सदन में कुछ भी बोलें लेकिन उनके आवास के ठीक बगल, हाई सिक्योरिटी एरिया में दिनदहाड़े रेलवे के बड़े अधिकारी श्री आर डी बाजपेई की पत्नी व बेटे की हत्या हो जाना दिखाता है कि यूपी में जंगलराज का खूनी दायरा सीएम आवास के करीब तक आ पहुँचा है।”
लखनऊ में डबल मर्डर : गौतमपल्ली इलाके में रेलवे अधिकारी की पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या
उन्होने लिखा “ कई परिवारों की इस जंगलराज में अब रोजाना आहुति दी जा रही है। यहां कोई भी, कहीं भी सुरक्षित नहीं है।”
गौरतलब है कि विवेकानंद मार्ग पर शनिवार दोपहर रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी और पुत्र की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने महज चार घंटों में हत्या का खुलासा करते हुये इस मामले में अधिकारी की नाबालिग पुत्री को गिरफ्तार किया है।