मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचे। सीएम योगी ने सहारनपुर के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में निरीक्षण किया।
वहीं सीएम योगी ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर और शामली जनपद के अधिकारी वर्चुअल जुड़े।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोविड पॉजिटिव दर घटी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और प्रदेश सरकार लगी हुई हैं। कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर काफी प्रयास किया गया है।
‘ताउते’ का असर, मुंबई में तेज हवाओं से उखड़े पेड़, भारी बारिश की चेतावनी जारी
अब ब्लैक फंगस को देखते हुए सरकार का प्रयास है कि पोस्ट कोविड के लिए हर जिले में अलग से व्यवस्था की जा रही है। कोरोना कर्फ्यू संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है, लेकिन किसी के सामने रोटी का संकट नहीं आने दिया जाएगा।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि हर जनपद में गन्ना विभाग से ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाए जाएंगे। सहारनपुर जनपद में 11 प्लांट लगने हैं। साथ ही उन्होंने कहा लोगों को राशन वितरित किया जाएगा।