इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने करोड़ों के टैक्स चोरी मामले में कुर्ले पान मसाला गाजियाबाद के डायरेक्टर कृष्ण मणि शुक्ल के खिलाफ आपराधिक केस में जारी गैर जमानती वारंट से फिलहाल राहत नहीं दी है।
न्यायालय ने सी. जे. एम गाजियाबाद के आदेश के खिलाफ याचिका पर केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग से जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई 16 सितंबर को होगी।
राजनीति में ‘अब्बाजान’ और ‘चचाजान’ के बाद होगी ‘ताऊ’ की एंट्री : राकेश टिकैत
यह आदेश न्यायमूर्ति उमेश कुमार ने दिया है। याचिका पर टैक्स विभाग के अधिवक्ता आर सी शुक्ल ने प्रतिवाद किया।
याची के खिलाफ 118 करोड की टैक्स चोरी के आरोप में आपराधिक केस चल रहा है। कोर्ट ने 9 बार सम्मन जारी किया। हाजिर न होने पर जमानती वारंट जारी किया।फिर भी हाजिर नहीं हुए तो गैर जमानती वारंट जारी किया है। जिसकी वैधता को चुनौती दी गई है।