Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नोएडा प्रसाशन ने नए साल का जश्न मनाने के लिए जारी किए ये दिशानिर्देश

new year celebration

new year celebration

नोएडा। नया साल 2021 आने में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। युवाओं को नए साल का बेसब्री से इंतजार है। इस साल कोरोना महामारी की वजह से तमाम त्योहार और उत्सव के मौकों पर होने वाले समारोह को या तो टाल दिया गया था या फिर कड़े प्रोटोकॉल लगाए गए थे। आलोक सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण की वजह से लोग अपने घरों में रहकर नव वर्ष का स्वागत करें।

सपा नेता का अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन का छापा, 40 आशा वर्कर हिरासत में

वहीं रविवार को 477 मरीजों का इलाज चल रहा था। गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने रविवार को कहा कि नए साल के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोगों को एकत्रित होने की मंजूरी नहीं होगी। आलोक सिंह ने कहा कि अभी जनपद में कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है इसलिए सभी नागरिक नव वर्ष का उत्सव अपने-अपने घरों में ही मनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने की दिशा में उत्तर प्रदेश प्रशासन गंभीर है।

शिवराज का राहुल गांधी पर तंज, कहा- कांग्रेस स्थापना दिवस से राहुल जी नौ दो ग्यारह

नव वर्ष के आयोजनों के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करने वालों के लिए भी उन्होंने दिशानिर्देश जारी किए हैं। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संबंधित संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी।

Redmi Note 9 Pro Max पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, लिमिटेड ऑफर

उन्होंने कहा कि उल्लंघन करनेवालों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होगी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोविड-19 से 89 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जब कोरोना से कुछ राहत मिलती दिखाई पड़ रही है ऐसे में युवा नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं। नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर नोएडा प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

Exit mobile version