नोएडा। नोएडा सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में बम की सूचना मिली है। इस सूचना से हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस बल और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस बल किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए तैयार हैं। वहीं इस वक्त बम निरोधक दस्ता अस्पताल के अंदर छानबीन कर रहा है।
इंडोनेशिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 91 पहुंची
गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे कैलाश अस्पताल के रिसेप्शन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें बेसमेंट में बम होने की सूचना दी गई थी। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर के बाद ही बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। इस दौरान बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर को खाली कराया गया। डॉग स्क्वायड की टीम अभी भी जांच में जुटी हुई है।