Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नोएडा : सीएम योगी ने कोविड-19 अस्पताल का किया उद्घाटन, 400 बेड होगा

कोविड-19 अस्पताल

कोविड-19 अस्पताल

 

नोएडा। यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मौके पर जाकर स्थिति का आंकलन करने का फैसला किया है। इसी क्रम में सीएम योगी ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर 39 में 400 बेड वाले कोविड 19 अस्पताल का उद्घाटन किया है। इससे पहले शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने जिले में कोविड​​-19 की स्थिति को लेकर गौतमबुद्धनगर में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी।

उद्घाटन करने के लिए जाने से पहले नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नोएडा रणविजय सिंह ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यात्रा को देखते हुए शनिवार को नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है। लोगों को ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है।

90 साल की माँ हुई कोरोना से संक्रमित, तो बेटे ने घर से किया बाहर

राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गौतम बौद्ध नगर ने शुक्रवार को जिले में 61 नए काेविड-19 मामले दर्ज किए, जिनमें 906 सक्रिय मामले, 4,857 ठीक हो चुके और 43 मौतें सहित जिले के मामलों की संख्या 5,806 थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 1,08,614 है, जिनमें 43,654 सक्रिय मामले, 63,402 ठीक और 1,918 मौतें शामिल हैं।

Exit mobile version