उत्तर प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर शासन-प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क करने में जुटी है। इसी क्रम में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने आज गुरुवार को सुंदर भाटी के कुख्यात गैंग के सदस्य सत्यबीर बंसल की करीब 2 करोड़ की जमीन कुर्क कर दी।
पुलिस ने सत्यबीर बंसल की 40 बीघा जमीन को कुर्क किया जिसकी सरकारी कीमत करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपये है जबकि बाजार में उसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है। सत्यबीर बंशल की यह जमीन गाजियाबाद में उसके गांव जाफराबाद गलौनी में स्थित है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अब तक तीन गैंग के गैंगस्टरों की करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है और उसकी ओर से आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
मनीष सिसोदिया को कोरोना के बाद हुआ डेंगू, लगातार गिर रहे हैं प्लेटलेट्स
बता दें कि सत्यबीर बंसल कुख्यात सुंदर भाटी गैंग का सदस्य है। वह सुंदर भाटी की मदद से अवैध धंधे करके रुपये कमाता है और अपनी प्रॉपर्टी बढ़ाता रहता है। अब तक बंसल और भाटी की करीब 5 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है जबकि आज 4 करोड़ से ज्यादा कीमत की संपत्ति को कुर्क किया गया है।
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि सुंदर भाटी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का नामी गैंग है जोकि डी 11 नाम से रजिस्टर है। अब तक सुंदर भाटी गैंग की बात करें तो पुलिस ने करीब 17 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क की है। अगर हम बात सुंदर भाटी, अनिल दुजाना, रणदीप भाटी इन तीनों गैंग की बात करें तो इन गैंग के गैंगस्टरों की करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति को अब तक कुर्क किया जा चुका है। पुलिस आगे भी अपनी कार्रवाई जारी रखेगी और अपराधियों पर शिकंजा कसता जाता रहेगा।
गोरखपुर : कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, एक की हालत नाजुक
लूट का विरोध करने पर मारी गोलीशाहदरा फ्लाईओवर पर बेखौफ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सरेराह लूट का विरोध करने पर स्कूटी सवार एक कारोबारी को गोली मार दी। हालांकि बदमाश तमाम कोशिशों के बावजूद लूटने में नाकाम साबित हुए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घायल मनीष अग्रवाल को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बदमाश ढाई किलोमीटर तक मोटरसाइकिल के जरिए लूटपाट की कोशिश करते रहे, लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। शाहदरा थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
यूपी में अब चलेगा ऑपरेशन दुराचारी अभियान, अपराधियों के लगेंगे चौराहों पर पोस्टर
पुलिस के अनुसार मनीष अग्रवाल अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के रामप्रस्थ में रहते हैं। मनीष की चावड़ी बाजार में हार्डवेयर की दुकान है। बुधवार रात को वह दुकान बंद करके अपने भाई अरुण अग्रवाल के साथ स्कूटी से चावड़ी से शाहदरा जीटी रोड होते हुए अपने घर जा रहे थे. इस बीच उन पर हमला किया गया।