Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नोएडा : शेर सिंह भाटी हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने एंकाउंटर के डर से किया आत्मसमर्पण

शेर सिंह भाटी हत्याकांड

शेर सिंह भाटी हत्याकांड

गौतमबुद्ध नगर के दादरी के चिटेहड़ा गांव में कुछ दिन पहले हुए शेर सिंह भाटी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक वसीम खान ने सरेंडर कर दिया है। शनिवार को गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र के केलाभट्टा इलाके में वसीम ने सरेंडर कर अपनी गिरफ्तारी दी।

वसीम खान यहां अपने वकील उमर के साथ पहुंचा था। सरेंडर करने वाले आरोपी को डर था कि पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे।

प्रतापगढ़ : सपा जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, दलित महिला की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

वसीम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो हत्या में शामिल आरोपियों के साथ था, लेकिन उसने खुद हत्या नहीं की। उससे बाकी दोनों आरोपियों ने शेर सिंह भाटी से झगड़ा होने की बात कही थी और अपने साथ ले गए थे।

वहीं, सरेंडर कराने वाले वकील उमर का कहना है कि वसीम खान का नाम पुलिस ने उसके हत्यारोपियों के साथ खड़े होने की वजह से लिख लिया है। क्योंकि कोर्ट बंद चल रहे हैं तो उन्होंने दादरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार से संपर्क किया और आरोपी वसीम के सरेंडर करने की बात कही। इसके बाद दादरी से पुलिस टीम यहां पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई।

हरीश रावत ने साधा निशाना,बोले-बीजेपी ने बेरोगारी दूर करने के लिए नहीं किया काम

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के दादरी के चिटेहड़ा गांव के बाहर शेर सिंह नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि वसीम खान पुलिस की पकड़ से बाहर था।

Exit mobile version