Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Noise ने भारत में लॉन्च किया अपना नया नेकबैंड Noise Flair

Noise launched its new neckband Noise Flair in India

Noise launched its new neckband Noise Flair in India

नॉइज ने भारत में अपना नया नेकबैंड Noise Flair लॉन्च कर दिया है। नेकबैंड की असल कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन अभी यह डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। डिस्काउंट के बाद नेकबैंड इयरफोन्स की कीमत 1,799 रुपये हो गई है। कार्बन ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, मिस्ट ग्रे और स्टोन ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस नेकबैंड को ऐमजॉन इंडिया और नॉइज इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। नेकबैंड का वजन 37 ग्राम है और यह IPX5 वॉटर रजिस्टेंस के साथ आता है। नॉइज फ्लेयर के फीचर और स्पेसिफिकेशनदमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए नॉइज फ्लेयर नेकबैंड में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ वर्जन 5.0 मिलेगा। नेकबैंड की वायरलेस रेंज 10 मीटर है और इसमें ऑटो पेयरिंग व ड्यूल पेयरिंग का सपॉर्ट भी मिलता है।

Poco का Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स 

नेकबैंड की खास बात है कि इनमें स्विफ्ट कॉलर टेक्नॉलजी दी गई है। इस टेक्नॉलजी की मदद से यूजर को कॉल वाइब्रेशन अलर्ट मिलता है। नेकबैंक यूजर की नेक से बाहर न निकलें इसके लिए इसमें मैग्नेटिक इयरबड्स दिए गए हैं, जो यूज में न होने पर एक-दूसरे से चिपके रहते हैं। ये इयरफोन्स फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करते हैं और इनमें हैंड्स-फ्री कॉलिंग भी की जा सकती है।

नॉइज फ्लेयर नेकबैंड में टच-कंट्रोल्स दिए गए हैं जिससे आप मीडिया और कॉल्स को कंट्रोल कर सकते हैं। नॉइज कैंसलेशन के लिए इयरफोन्स में ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं। बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज और 70 प्रतिशत वॉल्यूम पर 35 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है। इसके साथ ही 8 मिनट की चार्जिंग पर यह लैपटॉप 8 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। नेकबैंड को पूरा चार्ज होने में 40 मिनट लगता है और चार्जिंग का स्टेटस बताने के लिए इसमें एक चार्जिंग इंडिकेटर भी दिया गया है।

 

Exit mobile version