नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global आजकल नए हैंडसेट Nokia C20 Plus पर काम कर रही है। इस फोन को कंपनी नोकिया C20 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च करने वाली है। माई स्मार्ट प्राइस की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन को हाल में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। गीकबेंच लिस्टिंग में नोकिया के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। 3जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टमलिस्टिंग के अनुसार नोकिया C20 प्लस स्मार्टफोन 3जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। फोन के प्रोसेसर के बारे में लिस्टिंग में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इसमें केवल यही बताया गया है कि फोन में 1.60Ghz तक की क्लॉकिंग के साथ Unisoc प्रोसेसर लगा है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन में Unisoc SC9863A चिपसेट ऑफर कर सकती है।
भारत में Xiaomi ने लॉन्च किये Redmi AirDots 3 Pro
मिलेगी 5000mAh की बैटरीगीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में नोकिया C20 प्लस को 126 और मल्टी-कोर टेस्ट में 476 का स्कोर मिला है। यह फोन और रैम ऑप्शन के साथ आ सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें नोकिया C20 के मुकाबले ज्यादा पावरफुल बैटरी मिल सकती है। नोकिया C20 3000mAh की बैटरी के साथ आता है, लेकिन एक लीक के मुताबिक C20 प्लस में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है।
ड्यूल रियर कैमरा सेटअपफोटोग्राफी के लिए नोकिया C20 प्लस में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। C20 की बात करें तो कंपनी इसमें 5 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा ही ऑपर कर रही है। इसी बीच नोकिया C30 के लॉन्च को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्म बना हुआ है। बताया जा रहा है कि नोकिया C30 में कंपनी ड्यूल रियर कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर ऑफर कर सकती है और इसकी कीमत 8 से 9 हजार रुपये के बीच हो सकती है।