Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

60 साल बाद Nokia ने बदल दिया अपना आइकॉनिक लोगो

Nokia

Nokia

Nokia ने अपना आइकॉनिक लोगो 60 साल के बाद बदल दिया है। हालांकि 1966 के बाद से नोकिया के लोगो में थोड़े बदलाव होते रहे हैं, लेकिन लोगो पूरी तरह से अभी बदला जा रहा है। लोगो बदलने के साथ ही ऐसा लग रहा है कि कंपनी अब मोबाइल बिजनेस के अलावा नेटवर्क बिजनेस पर एक बार फिर से फोकस करने की तैयारी में है।

Nokia के नए लोगो को पाँच शेप्स के साथ बनाया गया है जो मिल कर नोकिया दर्शाते हैं। नोकिया का लोगो हमेशा से ब्लू कलर में होता था, लेकिन अब ये भी बदल दिया गया है।

ग़ौरतलब है कि Nokia सिर्फ़ स्मार्टफ़ोन ही नहीं, बल्कि 5G इक्विप्मेंट्स भी बनाती है और इसके लिए अब नोकिया का दो लोगो दिखेगा। एक लोगो को ख़ास तौर पर मोबाइल फ़ोन सेग्मेंट के लिए रखा गया है, जबकि दूसरा लोगो कंपनी के दूसरे बिज़नेस के लिए है।

नोकिया मोबाइल ब्रांड की बात करें तो नोकिया के मोबाइल फोन बनाने का लाइसेंस फिनलैंड की कंपनी HMD Global के पास है। भले ही Nokia ने अपना लोगो बदल लिया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक HMD Global ने कहा है कि वो Nokia के पुराने क्लासिक लोगो के साथ ही अपने स्मार्टफोन्स बेचेगी।

Nokia के सीईओ ने कहा है कि नोकिया अब सिर्फ़ स्मार्टफ़ोन कंपनी नहीं है अब ये बिज़नेस टेक्नोलॉजी कंपनी बन गई है। स्पेन के बार्सिलोना में Mobile World Congress चल रहा है और इसी दौरान कंपनी ने Nokia के नए लोगो का ऐलान किया है।

कंपनी के सीईओ ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि ज्यादातर लोगों को नोकिया एक सफल मोबाइल ब्रांड के तौर पर ही पता है। लेकिन नोकिया सिर्फ मोबाइल फोन के बारे में नहीं है। दरअसल कंपनी अपने नेटवर्क बिजनेस की तरफ भी लोगों का ध्यान आकर्षित कराना चाहती है।

यूपी में एक और शूटआउट! ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली

कंपनी के सीईओ ने कहा है कि Nokia ऐसा ब्रांड लेकर आना चाहती है जो नेटवर्क और इंडस्ट्रियल डिजिटलाइजेशन पर फोकस करेगा जो लेगेसी मोबाइल फ़ोन बिज़नेस से पूरी तरह अलग है।

हालांकि Nokia के प्रोडक्ट्स पर ये लोगो 2024 से पहले देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि मौजूदा प्रोडक्ट्स पुराने लोगो के साथ ही बेचे जाएंगे। चूंकि नोकिया मोबाइल फोन्स HMD Global बनाती है तो क्या अब आने वाले समय में HMD Global इस नए लोगो के साथ फोन बेचेगी ये देखना दिलचस्प होगा।

Exit mobile version