पटना| इस बार बिहार में 1070 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन होगा। इसके लिए शनिवार से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार बिहार में सौ सीटें एमबीबीएस की बढ़ी हैं। जननायक कार्पूरी ठाकुर कॉलेज में पहली बार नामांकन होगा। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन होगा।
नीट यूजी 2020 में सफल छात्र से 13 नवंबर रात 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस पेमेंट 14 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। चालान के साथ फीस 13 नवंबर तक ही जमा किया जा सकता है। छात्र आवेदन फॉर्म में 15 नवंबर तक सुधार कर सकते हैं। बीसीईसीईबी मेरिट लिस्ट 17 नवंबर रात आठ बजे जारी किया जाएगा।
पीएम मोदी का IIT छात्रों को मंत्र, ग्लोबलाइजेशन के साथ आत्मनिर्भर होना भी जरूरी
बीसीईसीईबी के अनुसार बिहार के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस व बीडीएस के 1330 सीटें हैं। इसमें 15 प्रतिशत केंद्र के कोटे के तहत 200 सीटों पर बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन होना है। इसके साथ 30 सीटें केंद्रीय कोटे के तहत आरक्षित है। बीसीईसीईबी के तहत 1070 सरकारी एमबीबीएस और 30 सरकारी बीडीएस सीटों पर एडमिशन होगा। वहीं 275 आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक के सीट हैं। 700 निजी एमबीबीएस व 200 निजी बीडीएस के सीटों पर भी बिहार में एडमिशन होगा।
बीसीईसीईबी ने कहा कि काउंसिलिंग की तिथि बाद में जारी की जायेगी। छात्र bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसिलिंग (यूजीएमएसी) 2020 के तहत छात्र का नामांकन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा।