Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Oscars 2025 के लिए नॉमिनेशन का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

Oscars

Oscars

फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार Oscars के लिए इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। 23 जनवरी को लॉस एंजेलिस में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने उन नामों से पर्दा उठाया, जो Oscars 2025 के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इस नॉमिनेशन में भारत के लिए खास बात ये है कि इंडियन-अमेरिकन फिल्म ‘अनूजा’ (हिंदी भाषा की फिल्म) ने भी बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी में जगह बनाई है। आप पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

बेस्ट एक्टर

एड्रियन ब्रॉडी- द ब्रुटलिस्ट
टिमोथी चालमेट- अ कंप्लीट अननोन
कोलमैन डोमिंगो- सिंग सिंग
राल्फ फिएनेस- कॉन्क्लेव
सेबस्टियन स्टेन- द अप्रेंटिस

बेस्ट एक्ट्रेस

सिंथिया एरिवो- विकेड
कार्ला सोफिया गैसकॉन- एमिलिया पेरेज़
मिकी मैडिसन- अनोरा
डेमी मूर- द सब्सटांस
फर्नांडा टोरेस- आइ एम स्टिल हियर
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
आइ एम स्टिल हियर- ब्राजील
द गर्ल विद द नीडल- डेनमार्क
एमिलिया परेज-फ्रांस
द सीड ऑफ द सेकरेड फिग- जर्मनी
फ्लो- लातविया

बेस्ट पिक्चर

अनोरा
द ब्रूटलिस्ट
ए कंपलीट अननोन
कॉन्क्लेव
ड्यून: पार्ट टू
एमिलिया परेज
आई एम स्टिल हियर
निकल बॉयज
द सब्सटांस
विकेड

बेस्ट डायरेक्टर

शॉन बेकर- अनोरा
ब्रैडी कॉर्बेट- द ब्रूटलिस्ट
जेम्स मैंगोल्ड- ए कंपलीट अननोन
जैक ऑडियार्ड- एमिलिया परेज
कोर्ली फरजेट- द सब्सटांस
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
ब्यूटिफुल मेन
इन द शेडो ऑफ द साइप्रस
मैजिक कैंडिस
वांडर टू वांडर
यक

बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल

मोनिका बारबारो- द कंपलीट अननोन
एरियाना ग्रांडे- विकेड
फेलिसिटी जोन्स- द ब्रूटलिस्ट
इसाबेला रोसिलीनी- कॉन्क्लेव
जॉय साल्डेना- एमीलिया पेरेज

बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल

यूरा बोरिसोव- अनोरा
किरेन कल्किन- ए रियल पेन
एडवर्ड नोर्टन- ए कंप्लीट अननोन
गाय पीयर्स- द ब्रुटलिस्ट
जर्मी स्ट्रांग- द अप्रेंटिसट

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

अनोरा- सीन बेकर
द ब्रूटलिस्ट- ब्रेडी कोरबेट, मोना फास्टवोल्ड
द रियल पेन- जेस्सी इसनबर्ग
सेप्टेम्बर 5- मॉर्टिज बिंडर, टिम फेहिलबॉम, एलेक्स डेविड
द सब्सटांस- कोरेली फॉरगिएट

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

अ लाइन
अनूजा
आई एम नॉट ए रोबोट
द लास्ट रेंजर
द मैन हू कूड नॉट रिमेन साइलेंट

पहले नॉमिनेशन का ऐलान 17 जनवरी को ही होने वाला था, लेकिन लॉस एंजेलिस में लगी आग की वजह से कार्यक्रम को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब 23 जनवरी को नॉमिनेशन की घोषणा हुई है। वहीं जो नाम भी नॉमिनेट हुई उनमें से हर केटेगरी में किसी एक मार्च के महीने में अवॉर्ड दिया जाएग। भारतीय समय के हिसाब से 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे विनर के नाम का ऐलान होगा।

Exit mobile version