मऊ। द्वेषपूर्ण भाषण मामले में शनिवार को न्यायालय ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के छोटे बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2022 के समय उमर (Umar Ansari) ने अपने बड़े भाई विधायक अब्बास अंसारी के साथ मंच से अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी थी।
इस मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए विधायक अब्बास अंसारी, उमर एवं उनके चाचा सहित कई लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था।
योगी सरकार की प्रभावी पैरवी का असर, माफिया अंसारी ब्रदर्स पर भी कसा कानून का शिकंजा
अब्बास और उमर को छोड़ कई लोगों ने न्यायालय में समर्पण किया था। उसी संबंध में आज मुख्य दंडाधिकारी न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू जारी किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।