उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की एक अदालत ने मल्हनी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक लकी यादव के विरुद्ध चेक बाउंस के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लकी यादव के खिलाफ अपर दंडाधिकारी प्रथम की अदालत ने जमीन के मामले में सादिक अली बनाम लकी के खिलाफ दर्ज एक मुकदमे में लगभग 14 लाख 65000 रुपए चेक बाउंस होने के आधार पर गैर जमानती वारंट का फरमान जारी किया है।
ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 48 घंटे में देना होगा जवाब
इससे पूर्व भी उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी हो चुका है। न्यायालय ने 12 मई को सुनवाई की अगली तारीख तय की है।