Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्ट्रेचर पर नजर आईं ‘जलपरी’ नोरा फतेही, सामने आई ये वजह

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बोल्ड फोटोज और कातिल डांस मूव्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं। डांसिंग क्‍वीन नोरा फतेही इस बार सुपरस्टार सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ मिलकर फैंस के होश उड़ाने वाले हैं। नोरा अपने गाने में ‘जलपरी’ के अवतार में नजर आने वाली हैं। दोनों नया म्यूजिक एल्बम ‘डांस मेरी रानी’ (Dance Meri Rani) जल्द रिलीज होने वाला है। हालांकि, ‘जलपरी’ बन एक्ट्रेस की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें सेट से लाने के लिए स्ट्रेचर का सहारा लेना पड़ा। नोरा को स्ट्रेचर पर लेटे देख फैंस भी चिंतित हो गए और पूछने लगे सब ठीक है न।

नोरा फतेही (Nora Fatehi) पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। दोनों नया म्यूजिक एल्बम ‘डांस मेरी रानी’ (Dance Meri Rani) 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। लेकिन गाने के रिलीज होने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद लोगों को नोरा की सेहत की चिंता सताने लगी है।

दरअसल, वीडियो में एक्ट्रेस स्ट्रेचर (Nora Fatehi Came On A Stretcher) पर लेटी नजर आ रही हैं।  म्यूजिक एल्बम के लिए नोरा ने ‘जलपरी’ का अवतार लिया है और टाइट कपड़ों में एक्ट्रेस का मूव कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से नोरा को स्ट्रेचर पर लिटाकर मूव कराया जा रहा है।

BB 15: अभिजीत बिचुकले ने की suicide की कोशिश, घरवाले हुए हैरान

नोरा फतेही की इस ड्रेस की बात करें तो ये कोई आम ड्रेस नहीं हैं। नोरा की इस ड्रेस विदेश में तैयार किया गया है, जिसका वजन 15 किलो है। मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो इसको बनाने में करीब 3 महीने लगे हैं, जिसको पहनकर मूव कर पाना बेहद मुश्किल टास्क है।

‘डांस मेरी रानी’ गाने को गुरु रंधावा और ज़हरा एस खान ने गाया है। इसे रश्मि विराग ने लिखा है और तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। वीडियो को बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा क्यूरेट, डिजाइन और निर्देशित किया गया है

Exit mobile version