Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगी नोरा फतेही?

nora akshay

नोरा अक्षय

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस नोहा फतेही को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं कि वह अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का हिस्सा हैं, लेकिन अब इन खबरों से नोरा के प्रवक्ता ने इनकार किया है। उनका कहना है कि नोरा, अक्षय की इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। जो भी खबरें सामने आ रही हैं वह आधारहीन हैं। उनमें कोई भी सच्चाई नहीं है।

प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को KISS करते हुए दी बर्थडे की बधाई

कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि फिल्म बेल बॉटम में एक स्पेशल आइटम सॉन्ग होगा, जिस पर नोरा डांस परफॉर्म करती नजर आएंगी।  ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नोरा के प्रवक्ता ने कहा है, ‘हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि नोरा, अक्षय कुमार की फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। फिल्म में नोरा के होने की खबरें गलत और आधारहीन हैं।’

बताते चलें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग खत्म की है। इसका पहला पोस्टर भी जारी हो चुका है जिसमें अक्षय कुमार दमदार लुक में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।

Exit mobile version