Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नोरा फतेही की बढ़ी मुश्किलें, ED ने किया तलब

Nora Fatehi

Nora Fatehi

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से समन भेजा गया। ईडी ने एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित दफ्तर में बुलाया है। इस केस में जैकलीन फर्नांडिस  को भी ईडी की तरफ से समन भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन के अलावा नोरा का भी कनेक्शन सामने आ रहा है। ईडी इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले जैकलीन को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। बताया गया है कि सुकेश द्वारा जैकलीन को भी फंसाने की कोशिश की गई थी। इसी वजह से एक्ट्रेस से भी सुकेश को लेकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

वैसे नोरा को तो पूछताछ के लिए बुलाया ही जा रहा है, इसके अलावा जैकलीन को भी फिर समन भेजा गया है। उन्हें कल पूछताछ में शामिल होने के लिए MTNL स्थित ED दफ्तर बुलाया गया है। दोनों नोरा और जैकलीन से PMLA एक्ट के तहत पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसी का जानने का प्रयास है कि नोरा और जैकलीन की तरफ से सुकेश संग किसी भी तरह का लेन-देन हुआ था या नहीं।

महाअष्टमी पर Anushka Sharma ने बेटी की फोटो शेयर की

इस केस की बात करें तो ये 200 करोड़ की एक रंगदारी से शुरू हुआ था जो जेल में बैठे सुकेश चंद्रशेखर ने एक बिजनेसमैन की पत्नी से वसूली थी। बाद में इस केस में सुकेश की पत्नी लीना पॉल का भी हाथ सामने आ गया था और उनसे भी कई घंटे पूछताछ चली। पुलिस की तरफ से बताया गया कि पॉल ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी करने में चंद्रशेखर की मदद की थी।

बाद में इसी मनी लॉन्ड्रिंग के तार बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़ने लगे। इस लिस्ट में सबसे पहले जैकलीन का नाम सामने आया जिन्हें लेकर कहा गया कि वे खुद सुकेश चंद्रशेखर के जाल में फंस गई थीं। खबर थी कि सुकेश द्वारा अपनी पहचान बदल जैकलीन को फोन मिलाया जाता था।

अब इसी कड़ी में ईडी जांच को आगे बढ़ाते हुए नोरा फतेही से पूछताछ करने जा रही है। नोरा इस मामले में किस तरह से जुड़ी हुई हैं, ये अभी साफ नहीं किया गया है। ऐसे में सिर्फ अटकलों का दौर है, लेकिन नोरा से पूछताछ का कारण साफ नहीं हो रहा है। अभी तक इस मामले में सुकेश और उनकी पत्नी के अलावा चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी वसूली रैकेट में सक्रिय थे।

Exit mobile version