Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बक्सर में डीरेल हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, दिल्ली से कामाख्या जा रही थी ट्रेन

North East Express

North East Express

पटना। बिहार के बक्सर जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहटी के कामाख्या स्टेशन जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express ) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यहां तीन डब्बे डीरेल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 1 बोगी पलट गई और 2 एसी कोच ट्रेक से उतर गए।

रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी और राहत बचाव टीम पहुंची है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।

उत्तर रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express ) के कुछ डिब्बे रात 9.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।

हेल्पलाइन नंबर पीएनबीई – 9771449971, डीएनआर – 8905697493, एआरए – 8306182542, सीओएमएल सीएनएल – 7759070004 जारी किए गए हैं।

Exit mobile version