नई दिल्ली। नॉर्थ इंडिया के कई भागों में खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली का पारा आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
14 साल के बच्चे ने अपनी ही मां पर लगाया यौन शोषण का आरोप
दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे की चादर के कारण विजिबिलिटी घटकर 300 मीटर तक के खतरनाक स्तर तक पहुंच गई। वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स की वजह से सर्दी से दिल्ली-एनसीआर वालों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम की अधिक जानकारी देते हुए आइएमडी के अधिकारी ने बताया कि धीमी हवाओं के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस और हल्के बादल छाए हुए हैं।