Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर कोरिया के तानाशाह ने दी अमेरिका को दी चेतावनी, बाइडन परेशान

सियोल। उत्‍तर कोरिया के तानाशाह और नेता किम जोंग उन ने एक बयान में अमेरिका पर हमला बोला है और कहा है कि अमेरिका उसका सबसे बड़ा दुश्‍मन है। तानाशाह ने ज्यादा से ज्याद परमाणु हथियारों के निर्माण की चेतावनी दी है। कोरियाई नेता ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब अमेरिका में राष्ट्रपति बदलने जा रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निजी ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से बंद, ये है वजह

ट्रंप के कार्यकाल में उत्‍तर कोरिया से संबंधों को सामान्‍य बनाना सर्वोच्‍च प्राथमिकता रही है। किम ने कहा कि उत्‍तर कोरिया विभिन्‍न नए हथियारों के परीक्षण और उत्‍पादन की तैयारी कर रहा है। किम ने बताया कि एक परमाणु पनडुब्‍बी पर शोध लगभग पूरा हो गया है।

बिना पुरुष पायलट के महिला पायलट अब दुनिया की सबसे लम्बी दूरी की उड़ान भरेंगी

अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप हार चुके हैं और उनके विरोध में लड़ने वाले जो बाइडन जीत चुके हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कोरियाई नेता किम जोंग उन से दो बार शिखर वार्ता की थी। इस शिखर वार्ता का मकसद उत्‍तर कोरिया से संबंधों को सामान्‍य बनाना और उसके परमाणु कार्यक्रमों पर विराम लगाना था।

Exit mobile version