Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटिश की कोरोना वैक्सीन का फार्मूला चुराने की कोशिश कर रहे हैं उत्तर कोरियाई हैकर्स

नई दिल्ली। ब्रिटिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का फार्मूला अब उत्तर कोरियाई हैकर्स के निशाने पर है। खबर है कि इस वैक्सीन का फॉर्मूला चुराने की कोशिश कुछ संदिग्ध उत्तर कोरियाई हैकर्स ने की है।

इस मामले की जानकारों ने बताया कि उत्तर कोरियाई हैकर्स ने कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क हैक करने की कोशिश की है। बता दें कि हैकर्स ने खुद को रिक्रूटर्स बताते हुए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन और व्हाट्सएप के जरिए एस्ट्राजेनेका से कांटेक्ट करने की कोशिश की थी। इन हैकर्स ने एस्ट्राजेनेका के स्टाफ को अपना निशाना बनाया और उन्हें नौकरी देने का झांसा देते हुए एक ईमेल भेजा था।

दिल्ली के इस सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का होगा भंडारण, कवायद शुरू

इस मेल में उन्होंने हैकिंग के लिए कोडिंग की थी। उन्होंने ये मेल कंपनी के सभी विभागों के कर्मचारियों को किया था। हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन कंपनी के सूत्रों ने बताया है।

बता दें यह ऐसे समय में हुआ है जब पूरी दुनिया को कोरोना के दंश से बचने के लिए ज्यादा प्रभावी वैक्सीन चाहिए। इन वैक्सीन को बनाने वाली तीन कंपनियों में से एस्ट्राजेनेका भी एक है।

बताते चलें कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तर कोरियाई हैकर्स द्वारा कोरोना वैक्सीन का ब्योरा चुराने की कोशिश करने के बारे में चेताया था। वहीँ, देश की खुफिया एजेंसी द्वारा कुछ ऐसे साइबर हमले विफल किए जाने का दावा दक्षिण कोरिया ने भी किया था।

Exit mobile version