Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रूस-यूक्रेन युद्ध में ‘तानाशाह’ की एंट्री, इस देश की तरफ से लड़ेगी नॉर्थ कोरिया की सेना

Russia-Ukraine war

Russia-Ukraine war

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia-Ukraine war) में अब नॉर्थ कोरिया भी कूद पड़ा है। इस युद्ध में नॉर्थ कोरियन सैनिक रूस की तरफ से लड़ रहे हैं। यह दावा साउथ कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। दावा यह भी किया जा रहा है कि कम से कम 1500 नॉर्थ कोरियन सैनिक रूस पहुंच चुके हैं। इसके बाद 12 हजार सैनिकों को रूस पहुंचेंगे।

नॉर्थ कोरिया के रूस-यूक्रेन युद्ध में क्षमाइल होने पर साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने चिंता जतायी है। राष्ट्रपति यून सुक येओल ने नेशनल इंटेलिजेंस सर्विसेज की बैठक में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी देते हुए कहा है कि नॉर्थ कोरिया का यह कदम बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर यूक्रेन के संपर्क में हैं और एआई का इस्तेमाल करके नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है।

मासूम से रेप के बाद हत्या, एनकाउंटर में पकड़ा गया आरोपी

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया के अधिकारी यूक्रेन के दोनेत्स्क में मौजूद हैं और रूस की तरफ से वह मिसाइल फायर करने में मदद कर रहे हैं। इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी दावा किया था कि 10 हजार नॉर्थ कोरियन सैनिक रूस के लिए युद्ध लड़ सकते हैं।

एक एजेंसी ने पुष्टि की है कि नॉर्थ कोरिया ने हथियार भेजने के बाद अब सैनिक भी भेजने शुरू कर दिए हैं। इससे पहले उसने बलिस्टिक मिसाइल, एंटी टैंक रॉकेट और 13 हजार से ज्यादा कंटेनर रूस के सप्लाई किए थे।

Exit mobile version