Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्वोत्तर रेलवे ने आठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचलन की घोषणा

रेलवे

रेलवे

गोरखपुर। दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचलन की घोषणा की है। यह सभी ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि इसके अलावा छपरा और वाराणसी रूट से भी विभिन्न शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी।

ट्रेन में केवल आरक्षित श्रेणी के कोच लगाये जायेंगे और कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्री को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली में तुरंत लॉकडाउन लगाओ : अजय माकन

प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 04482 दिल्ली-छपरा पूजा विषेष गाड़ी 12, 15 एवं 18 नवम्बर को दिल्ली से 12.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर होते हुउ दूसरे दिन छपरा 04.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04481 छपरा-दिल्ली पूजा विषेष गाड़ी 13, 16 एवं 20 नवम्बर को छपरा से 07.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दिल्ली 00.30 बजे पहुंचेगी ।

ममता सरकार में बगावत ! , कैबिनेट बैठक से नदारद रहे चार मंत्री

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 09015 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी पूजा विशेष गाड़ी 16 नवम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से 23.30 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, वापी,बलसाड, सूरत,भरूच,बड़ोदरा,रतलाम,शानगढ़,रामगंज मण्डी, कोटा ,आगरा कैंट, इटावा,कानपुर, प्रयागराज, जंघई ,जौनपुर आदि स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गाजीपुर सिटी 10.30 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 09016 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 18 नवम्बर को गाजीपुर सिटी से 19.30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बान्द्रा टर्मिनस 07.50 बजे पहुंचेगी।

Exit mobile version