Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली में फिट इंडिया साइक्लोथॉन का किया आयोजन

cyclothon

cyclothon

नई दिल्ली। महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे एवं संरक्षक उत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ आशुतोष गंगल के मार्गदर्शन में उत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में करनैल सिंह स्टेडियम, नई दिल्ली में फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक आशुतोष गंगल एवं अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन शिखा गंगल ने नवनिर्मित 5 क्रिकेट प्रैक्टिस पिचों का भी उद्घाटन किया। इन पिचों पर कृत्रिम प्रकाश की व्यवस्था की गई है जिससे खिलाड़ी रात्रि में भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

अब दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरना होगा महंगा, यात्रियों को देना होगा ज्यादा चार्ज

इस प्रकार करनैल सिंह स्टेडियम अब एक राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बन गया है जहां पर रणजी ट्रॉफी के मैच भी आयोजित हो रहे हैं। आशुतोष गंगल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘फ़िटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़’ का नारा दिया है, जिसका उद्देश्य यह है कि प्रत्येक भारतीय नागरिक अपने स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन आधे घंटे का समय निकाले। इसी क्रम में इस साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान समय में साइक्लिंग न सिर्फ एक अभिरुचि बनकर उभरी है अपितु यह खुद को फिट रखने का एक सस्ता साधन भी है।

लापरवाही पड़ी टीम इंडिया पर भारी, पांच क्रिकेटर्स को टीम से अलग रखा गया

कोविड महामारी के समय में खुद को फिट रखकर इसे पराजित किया जा सकता है। महाप्रबन्धक ने कहा कि साइक्लोथॉन के प्रतिभागियों को देखकर लगता है कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी काफी ऊर्जावान और फिटनेस के प्रति सजग हैं। उन्होंने कहा कि करनैल सिंह स्टेडियम में बन रहे नए बॉक्सिंग हॉल, बहुउद्देशीय हॉल और नवीनीकृत कमरों के बनने से एक ही स्थान पर अनेक खेलों का आयोजन एक साथ हो सकेगा।

नेपाल में प्रचंड ने चीन को दिखाया ठेंगा, केपी शर्मा ओली के खिलाफ तेज करेंगे आंदोलन

साथ ही भविष्य में उत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ ने स्विमिंग पूल का नवनिर्माण, स्टेडियम में फ्लड लाइट तथा नए वेटलिफ्टिंग हॉल के निर्माण की भी योजना बनाई है जिससे करनैल सिंह एक स्पोर्ट्स हब के रूप में स्थापित हो जाएगा। मुख्य परियोजना निदेशक/टीएमएस एवं अध्यक्ष, उत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ अनिल कुमार खंडेलवाल ने पौध भेंट करके महाप्रबंधक एवं अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन का स्वागत किया ।

Exit mobile version