Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जरूरतमंदों की मदद करते हुए जाति और धर्म के बारे में विचार नहीं करते : गडकरी

Nitin Gadkari

Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल में जाति, धर्म अथवा समुदाय आधारित प्रकोष्ठ के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन कारकों की तुलना में प्रतिभा अधिक महत्वपूर्ण है।

गडकरी राजनीतिक दलों में विभिन्न जातियों एवं समुदायों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बने अलग -अलग प्रकोष्ठों का हवाला दे रहे थे।

पूर्वी विदर्भ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संदीप जोशी के पक्ष में गडकरी रैली को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा,   मेरी स्पष्ट राय है कोई भी व्यक्ति अपनी जाति के हिसाब से नहीं बल्कि प्रतिभा के बल पर महान होता है। भाजपा में भी हमारे अलग अलग प्रकोष्ठ हैं। जब मैं पार्टी का अध्यक्ष था तो मुझे इसका अनुभव हुआ।

यूपी में कोरोना के 2036 नए मामले, 5 लाख से अधिक मरीज रोगमुक्त

उन्होंने कहा कि मेरी राय यह है कि जाति एवं धर्म के आधार पर कोई प्रकोष्ठ नहीं बनाना चाहिये क्योंकि ऐसी इकाइयों का उपयोग नहीं है। इन प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि पूछते हैं कि उनकी जाति के कितने लोगों को पार्टी ने टिकट दिया है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हमारी पार्टी, हमारे कार्यकर्ता हमारा परिवार हैं। हमने कभी जाति एवं समुदाय के आधार पर राजनीति नहीं की। हम उन पार्टी कार्यकर्ताओं के पीछे खड़े हैं जो कठिन मेहनत करते हैं, हम उन्हें परिवार का सदस्य मानते हैं…यही भाजपा की विशेषता है। गडकरी ने कहा कि वह सामाजिक कार्य करने अथवा जरूरतमंदों की मदद करते हुए किसी की जाति और धर्म के बारे में विचार नहीं करते हैं।

Exit mobile version