Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक नहीं, दो नहीं… 28 वहशियों ने युवती से किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी

Rape

Rape

फेसबुक पर दोस्ती कर दिल्ली की युवती से 28 वहशियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात 3 मई की है। युवती की फेसबुक पर हसनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी सागर से दोस्ती हो गई थी। सागर ने युवती को शादी का झांसा परिजनों से मिलवाने के बहाने अपने गांव बुलाया। युवती जब वहां पहुंची तो सागर सहित 22 लोगों ने दुष्कर्म किया। अगले दिन उसके छह और दोस्तों ने उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीन नामजद सहित 28 के खिलाफ केस दर्ज किया।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि सागर के कहने पर वह 3 मई को होडल पहुंच गई। जांच अधिकारी एएसआई रचना ने बताया कि होडल पहुंचने के बाद सागर उसे अपने घर रामगढ़ ले जाने के बजाय गांव के निकट जंगल में एक ट्यूबवेल पर ले गया, वहां उसका भाई समुंदर और 20 युवक पहुंच गए।

धाम के लिए रवाना हुई बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली, 17 को खुलेंगे कपाट

पुलिस के अनुसार वहां रात भर सागर, उसके भाई सहित सभी 22 लोगों ने उससे दुष्कर्म किया। सुबह होने पर सागर उसे गांव के निकट अपने दोस्त आकाश कबाड़ी के घर ले गया। वहां पर कबाड़ी सहित उसके छह साथियों ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद सागर अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसे गाड़ी में डालकर बदरपुर बार्डर पर फेंककर भाग गया।

पीड़ित युवती किसी तरह अपने घर पहुंची तथा उसी दिन से बेहोशी की हालत में है। बुधवार को वह परिजनों के साथ हसनपुर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी ने बताया कि युवती की डाक्टरी जांच के बाद सागर, समुंदर व आकाश कबाड़ी सहित 28 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

पूर्व CM रावत ने कहा- कोरोना एक जीव, उसे भी जीने का अधिकार, हुए ट्रोल

पीड़ित युवती के बयान पर सागर सहित उसके सभी साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -दीपक गहलावत, जिला पुलिस अधीक्षक

Exit mobile version