Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आर्यन केस ही नहीं NCB ने यह 6 मामले भी ‘छीन’ लिए समीर वानखेडे से

Sameer Wankhede

Sameer Wankhede

NCB ने आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग मामले की जांच की जिम्मेदारी को समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई से ले लिया है। NCB ने क्रूज मामला तथा पांच अन्य मामलों को मुंबई यूनिट से लेकर SIT को सौंप दिया है।

1996 बैच के आईपीएस अधिकारी और एनसीबी के उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं। अब संजय के नेतृत्व में एसआईटी इन ड्रग मामलों की जांच करेगी।

NCB की SIT जो अब आर्यन ड्रग्स केस और अन्य 5 मामले की जांच करेगी। NCB की टीम आज मुंबई पहुंच रही है। खुद SIT हेड और DDG ऑपरेशन संजय सिंह अपनी टीम के साथ आज मुंबई पहुच रहे हैं। एनसीबी के अधिकारी एअर इंडिया की फ्लाइट से आज 11 से 12 बजे के बीच मुंबई पहुंच रहे हैं।

एनसीबी की एक टीम आर्यन खान से जुड़े हए ड्रग्स क्रूज़ केस की जांच करेगी। इसके अलावा नवाब मलिक के दामाद समीर खान से जुड़े केस की जांच भी यही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी। हाल ही में ड्रग्स केस में गिरफ्तार अरमान कोहली केस की जांच में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी। इसके अलावा ड्रग्स से जुड़े हुए तीन और मामले हैं जिनकी जांच समीर वानखेडे से हटाकर नई टीम को सौंपी गई है।

सूत्रों का कहना है कि एसआईटी पहले केस के कागजात अपने हाथ में लेगी। फिर उसकी जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर इस मामले में कुछ लोगों के बयान भी दोबारा दर्ज कर सकती है।

अभिभावकों के खातों में आज 1100 रुपए भेजेगी योगी सरकार, खरीद सकेंगे ये सामान

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दक्षिण-पश्चिमी रीजन के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार देर शाम मीडिया को बताया, “हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब NCB की दिल्ली की टीमें जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 और मामले भी शामिल हैं। यह एक प्रशासनिक निर्णय था।”

वहीं, केस की जांच से हटने पर समीर वानखेड़े ने कहा, “मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए। इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली NCB की SIT कर रही है। यह दिल्ली और मुंबई की NCB टीमों के बीच एक कॉर्डिनेशन है।”

Exit mobile version