Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays

bank holiday

जुलाई 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर देश भर के बैंक (Bank) करीब 15 दिन बंद रहेंगे. प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर के बैंक हर महीने पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार, बैंक सभी सार्वजनिक अवकाशों (Bank Holiday) पर बंद रहेंगे और कुछ क्षेत्रीय अवकाश राज्य-स्पेसिफिक हैं. हालाँकि, क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय किए जाते हैं. साथ ही, बैंकिंग रेगूलेटर ने बैंकों के लिए रविवार को बंद रहना अनिवार्य किया हुआ है.

जुलाई में होंगी कुल 15 अवकाश (Bank Holiday)

जुलाई के महीने में शनिवार और रविवार को छोड़ दिया जाए तो कुल आठ अवकाश हैं. जिसकी शुरुआत 5 जुलाई से गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन से शुरू होगी और 29 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी से खत्म हो जाएगी. ये छुट्टियां कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होंगी. वहीं दूसरी ओर 7 अवकाश शनिवार और रविवार से जुड़े हुए हैं.

जुलाई के महीने में 5 रविवार होंगे और दो शनिवार की छुट्टियां (Bank Holiday) रहने वाली हैं. ऐसे जुलाई के महीने में कुल 15 अवकाश रहने वाले हैं. अगर किसी को बैंक में काफी जरूरी काम है तो अपना टाइम बैंकों के अवकाश (Bank Holiday) के हिसाब से बनाना होगा. वैसे एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग हमेशा की तरह काम करते रहेंगे.

बैंक होलिडे (Bank Holiday) लिस्ट

2 जुलाई 2023: रविवार

5 जुलाई 2023: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (जम्मू, श्रीनगर)

6 जुलाई 2023: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)

8 जुलाई 2023 : दूसरा शनिवार

9 जुलाई 2023: रविवार

11 जुलाई 2023: केर पूजा (त्रिपुरा)

13 जुलाई 2023: भानु जयंती (सिक्किम)

16 जुलाई 2023: रविवार

आज से शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा, जानें मौसी के घर क्यों जाते हैं भगवान?

17 जुलाई 2023: यू तिरोट सिंग डे (मेघालय)

21 जुलाई 2023: द्रुक्पा त्शे-ज़ी (गंगटोक)

22 जुलाई 2023 : चौथा शनिवार

23 जुलाई 2023: रविवार

29 जुलाई 2023: मुहर्रम (लगभग सभी राज्यों में)

30 जुलाई 2023: रविवार

31 जुलाई 2023: शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)

Exit mobile version