Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट देखें RBI की हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday

Bank holiday

कुछ ही दिन में नवंबर का महीना शुरू होने वाला है, और अगर आप बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर 2025 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की आधिकारिक सूची जारी कर दी है।

जानें राज्यों की अपनी छुट्टियां (Bank Holidays) कब?

नवंबर महीने की शुरुआत ही छुट्टियों के साथ हो रही है, लेकिन ये छुट्टियां चुनिंदा शहरों में ही होंगी। 1 नवंबर को बेंगलुरु में ‘कन्नड़ राज्योत्सव’ और देहरादून में ‘इगास-बग्वाल’ के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह एक क्षेत्रीय अवकाश है और इसका असर बाकी राज्यों के बैंकों पर नहीं पड़ेगा।

इस महीने की सबसे बड़ी और राष्ट्रव्यापी छुट्टी 5 नवंबर, बुधवार को है। इस दिन गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा का पर्व है, जिसके उपलक्ष्य में लगभग पूरे देश में बैंक शाखाओं में कामकाज नहीं होगा। इसके बाद, 7 नवंबर को शिलांग में ‘वंगाला महोत्सव’ के कारण वहां के बैंकों में अवकाश रहेगा।

इन त्योहारों के अलावा, 8 नवंबर को बेंगलुरु में ‘कनकदास जयंती’ भी मनाई जाएगी। हालांकि, इस दिन दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक वैसे भी बंद ही रहते, लेकिन यह बेंगलुरु के निवासियों के लिए एक अतिरिक्त अधिसूचित अवकाश है।

कैलेंडर पर मार्क कर लें ये तारीखें

त्योहारों की छुट्टियों के अलावा, हर महीने की तरह नवंबर में भी सप्ताहांत के अवकाश शामिल हैं। RBI के नियमों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद (Bank Holidays) रहते हैं। इस नियम के तहत, 8 नवंबर (दूसरा शनिवार) और 22 नवंबर (चौथा शनिवार) को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

इसके अतिरिक्त, महीने में पांच रविवार पड़ रहे हैं, जिन पर बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होता है। ये तारीखें हैं- 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर।

अगर हम इन सभी सप्ताहांत की छुट्टियों को जोड़ दें (5 रविवार + 2 शनिवार), तो कुल 7 दिन तो यही हो जाते हैं। इसमें जब हम 5 नवंबर की गुरु नानक जयंती और 1 नवंबर जैसी क्षेत्रीय छुट्टियों को मिलाते हैं, तो यह आंकड़ा 9 से 10 दिन तक पहुंच जाता है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप अपने शहर के हिसाब से छुट्टियों की योजना बनाएं।

ये सेवाएं रहेंगी 24 घंटे चालू

बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) का सीधा असर उन कामों पर पड़ता है, जिनके लिए आपको शाखा (Branch) में जाना जरूरी होता है। छुट्टी वाले दिन आप चेक जमा नहीं कर पाएंगे, पासबुक प्रिंट नहीं करा पाएंगे, या कोई बड़ा कैश डिपॉजिट या विड्रॉल नहीं कर पाएंगे।

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि अगर उनकी लोन की किश्त (EMI), रिकरिंग डिपॉजिट (RD) या किसी निवेश की मैच्योरिटी की तारीख छुट्टी वाले दिन पड़ रही है, तो क्या होगा? RBI के नियम स्पष्ट करते हैं कि ऐसी स्थिति में आपका काम या लेन-देन अगले कार्य दिवस (Working Day) पर पूरा होता है। छुट्टी के दिन कोई बड़ा वित्तीय सेटलमेंट नहीं होता।

लेकिन, इन छुट्टियों में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बैंकिंग की ज्यादातर आधुनिक सुविधाएं 24 घंटे काम करती रहेंगी। आप मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और एटीएम का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं। यूपीआई (UPI) से लेकर एनईएफटी (NEFT) और आईएमपीएस (IMPS) के जरिए पैसे ट्रांसफर करने, बिलों का भुगतान करने जैसी सभी डिजिटल सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी।

Exit mobile version