Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन सामग्री के बिना सफल नहीं होगा वट सावित्री व्रत, यहां देखें पूरी लिस्ट

Vat Savitri Vrat

Vat Savitri Vrat

वट सावित्री (Vat Savitri ) व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति वट वृक्ष की पूजा करती है और व्रत का पालन करती है। हर साल यह व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को की जाता है। इस वर्ष 26 मई 2025 को वट सावित्री व्रत रखा जाएगा।यह व्रत सावित्री और सत्यवान की अमर प्रेम कहानी पर आधारित वट सावित्री व्रत हर साल श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। वट सावित्री व्रत के दिन पूजा में कुछ विशेष सामग्री की आवश्यकता होती है। जिसमें सुहाग और श्रृंगार के सामान आदि भी शामिल होता है। वट सावित्री व्रत (Vat Savitri ) की तिथि जल्द ही आने वाली है ऐसे में महिलाओं पूजा सामग्री के साथ जरूरी चीजों की लिस्ट बनाकर खरीदारी करें, ताकि पूजा में किसी सामान की कमी न हों और व्रत सफल हो सके।

वट सावित्री (Vat Savitri ) पूजा सामग्री लिस्ट

पूजा के लिए एक थाली
सावित्री-सत्यवान की मूर्ति या तस्वीर
पूजन के लिए कच्चा सूत या मौली
हल्दी, कुमकुम, रोली
चावल (अक्षत)
पान के पत्ते और सुपारी
फल खासकर आम और खरबूजा या तरबूज
मिठाई या पूजन प्रसाद जैसे पुए-पूड़ी
काला चना
दीपक, बाती और घी या तेल
अगरबत्ती और धूपबत्ती
सात प्रकार के अनाज
व्रत कथा पुस्तक
पूजा का सामान रखने के लिए टोकरी या थाली
श्रृंगार का सामान
लाल चूड़ियां और बिंदी
सिंदूर और काजल
आलता
मेहंदी
सिंदूर
लाल रंग की साड़ी या पूजा के लिए नए वस्त्र
पानी वाला लोटा और पीतल का कलश

वट सावित्री (Vat Savitri ) व्रत का महत्व

मान्यताओं के अनुसार, वट सावित्री (Vat Savitri ) व्रत करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है और आपसी प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। साथ ही यह व्रत करने से संतान सुख भी प्राप्त हो सकता है। इस पूजा में वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है, क्योंकि माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों वटवृक्ष में वास करते हैं।

Exit mobile version