लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बरसात के दौरान सड़कों के धंसने और जलभराव घटनाओ का हवाला देते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रत्येक स्तर पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया है।
श्री यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को कहा कि जनता बरसात और विद्युत संकट से बेहाल है। राजधानी लखनऊ में बारिश के कारण इतनी सड़कें आज तक नहीं धंसी जितनी इस बार धंसी हैं। बरसात में प्रदेश में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौतें हो गई। दर्जनों मकान गिर गए। काफी जनधन की हानि हुई है।गाजियाबाद की कालोनियों में 12 फिट तक पानी भर गया है। कई अस्पतालों में वार्डो के अंदर तक पानी भर गया है। लखनऊ में कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। विज्ञापनों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे किए गए पर असलियत में सिर्फ कमीशनबाजी हुई। नतीजतन बरसात में कितने ही दुपहिया-चारपहिया वाहन सवार गड्ढ़ों में गिर गए।
उन्होने (Akhilesh Yadav) कहा कि इस बरसात ने किसानों को बुरी तरह तबाह किया है। बड़े पैमाने पर फसलें बरबाद हो गई है। पशुओं को चारा भी नसीब नहीं हो रहा है। पशुओं की बीमारी का उपचार नहीं हो रहा है। प्रदेश में बरसात में बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ जाने से अस्पतालों में बीमार लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है।
भाजपाराज में अस्पतालों की स्थिति इतनी बद्त्तर हो गई है कि रोगियों को न तो दवा मिल रही है और न ही इलाज। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी के चलते जांच और इलाज की भारी किल्लत है। आयुष्मान कार्ड का होहल्ला बहुत है पर बहुत से अस्पतालों में उसकी अनदेखी हो रही है। कैशलेस इलाज के नाम पर तो सरकारी कर्मचारी शिक्षक मारे-मारे घूम रहे हैं। निजी अस्पतालों में लूट मची है।
सपा अध्यक्ष (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा सरकार ने विद्युत संकट तो स्वयं आमंत्रित किया है। पहले पांच साल सिर्फ जुमलेबाजी में बिताकर भाजपा दूसरे कार्यकाल के सवा साल में भी एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं कर सकी है। समाजवादी सरकार में जो विद्युत संयंत्र लगाए गए थे उससे विद्युत उत्पादन दुगना हो गया था लेकिन भाजपा ने तो जैसे तय कर लिया है कि वह राज्य को पूरी तरह तहस-नहस करके ही दम लेगी।