Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार में राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू

राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी

राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी

पटना । बिहार से राज्यसभा की एक रिक्त सीट के उपचुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। उसके साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है ।

राज्यसभा की एक सीट के उप चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है । नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा । उम्मीदवार तीन दिसंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे । चार दिसंबर को नामांकन की जांच होगी। वहीं, पांच दिसंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा । इसके बाद आवश्यकता होने पर 14 दिसंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और फिर चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा ।

गोरखनाथ मंदिर में फ्रांस के राजदूत ने की पूजा-अर्चना, गायों को खिलाया गुड

निर्वाचन आयोग ने इस उप चुनाव के लिए पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी और बिहार विधानसभा, पटना के भूदेव राय को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया है । उम्मीदवार पटना प्रमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे ।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री रहे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई सीट के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है । बिहार से ऊपरी सदन के सदस्य के तौर पर श्री पासवान का कार्यकाल अप्रैल 2024 तक था, लेकिन उनका निधन पिछले 08 अक्टूबर को हो गया है।

 

Exit mobile version