मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा (MP PCS) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है. मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने PCS परीक्षा का ऑफिशिलय नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार (MP PCS) के लिए आवेदन इसके ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर कर सकते है.
MP PCS 2023 का प्रीलिम्स परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएंगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे से लेकर शाम के 4:15 तक होगी. पहली शिफ्ट में जनरल स्टडीज और दूसरे शिफ्ट में जनरल एप्टीट्यूड का एग्जाम होगा.
MP PCS के लिए योग्यता
एमपी पीसीएस के उम्मीदवारों की आवेदन योग्यता की बात करें तो, वो किसी भी मेन स्ट्रीम से ग्रेजुएट होने चाहिए. यहां मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना होगा कि उनका नाम रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसकी जरूरत आवेदन के समय तो नहीं पड़ेगी, लेकिन इंटरव्यू के दौरान मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जा सकता है. इंटरव्यू में सर्टिफीकेट दिखाना अनिवार्य होगा. राज्य के बाहर आने वाले उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन की बाध्यता से छूट दी गई है.
आयु सीमा
MPPSC PCS 2023 के परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के 2023 के नियम और शर्तों के अनुसार आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. 10वीं की मार्कशीट में मेंशन जन्म तिथि को ही वरीयता दी जाएगी.
रजिस्ट्रेशन फीस
एमपी के रहने वाले मूल निवासी और साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये परीक्षा फीस देनी होगी. वहीं अन्य राज्य से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये परीक्षा फीस निर्धारित की गई है. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
राज्य प्रशासनिक सेवा उप-जिला अध्यक्ष: 27 पद
उप पुलिस अधीक्षक: 22 पद
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त: 17 पद
विकास खंड अधिकारी: 16 पद
नायब तहसीलदार: 3 पद
UPPSC मेन्स एग्जाम से पहले रद्द हुए 153 एप्लीकेशन, ये है बड़ी वजह
आबकारी उप निरीक्षक: 3 पद
मुख्य नगर पालिका अधिकारी : 17 पद
सहकारी निरीक्षक: 122 पद
सैलरी
एमपी में एसडीएम को 5400 रुपये ग्रेड पे और 15,600 से लेकर 39,100 रुपये पे स्केल की सैलरी देने की व्यवस्था है. साथ ही राज्य सरकार के द्वारा कई अन्य प्रकार के भत्ते जैसे की सरकारी आवास, सुरक्षा गार्ड, डोमेस्टिक हेल्प जैसे की माली, कुक, सायरन की सेवाएं भी मिलती हैं. साथ ही सरकारी वाहन, टेलिफोन कनेक्शन, फ्री इलेक्ट्रिसिटी जैसी तमाम सुविधाएं दी जाती है. अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर देख सकते है.