UP Police Constable के पद पर जल्द बंपर भर्तियां होने वाली है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड UPPRPB की तरफ से 52000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा. इस भर्ती के लिए राज्य सरकार की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं. बता दे कि इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई महीने में ही जारी होने वाला था, लेकिन अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है.
UP Police Constable के पद पर भर्ती जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस में साल 2018 के बाद से कॉन्स्टेबल भर्ती नहीं हुई है. ऐसे में इस वैकेंसी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए गए योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स ही इसमें आवेदन कर सकेंगे.
UP Police Constable के लिए योग्यता
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल बनने के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 12वीं पास की योग्यता हो. साथ ही उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो इस वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु 18 साल मांगी गई है. वहीं, 22 साल से ज्यादा उम्र वाले इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
यूपी पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती, 52,699 सिपाहियों की होगी सीधी भर्ती
UP Police Constable में चयन प्रक्रिया
कॉन्स्टेबल के पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से होता है. लिखित परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी UP Police PET में शामिल होने होगा. फिजिकल टेस्ट में सेलेक्ट होने के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड का आयोजन होता है.
कैसे होती है परीक्षा?
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल (UP Police Constable) के लिए प्रारंभिक चरण एक लिखित परीक्षा से होगा. यह परीक्षा जनरल अवेयरनेस,रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और जनरल नॉलेज जैसे क्षेत्रों में उम्मीदवारों के ज्ञान का आकलन करती है. परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित की जा सकती है और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे. सभी फाइनल परीक्षाओं के बाद ही बोर्ड की तरफ से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी.