Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुख्यात बदन सिंह बद्दो की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, पुलिस ने लगाया बोर्ड

Gangster Badan Singh Baddo

Gangster Badan Singh Baddo

उत्तर प्रदेश के कुख्यात ढाई लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो की जमींदोज कोठी की जमीन और मलबे की जब्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई है। पुलिस ने संपत्ति पर अपना कब्जा कर बोर्ड भी लगा दिया है। कोठी जमींदोज होने के बाद ही पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी थी।

पंजाबीपुरा निवासी बदन सिंह बद्दो 2019 में गाजियाबाद पेशी से मेरठ के मुकुट महल होटल आकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। अभी तक बद्दो फरार है। पुलिस ने बद्दो की फरारी के सहयोग करने वाले 17 लोगों पर कार्रवाई कर दी। साथ ही बद्दो की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

मेरठ के मुकुट महल से फरार ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो पर पुलिस ने शिकंजा कसती जा रही है। पुलिस कुख्‍यात की जमीन को जब्‍त करने के बाद अब सहयोगियों पर कार्रवाई कर रही है। साथ ही उसके साथ शामिल लोगों पर भी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने बताया कि कुख्‍यात की आलीशान कोठी को गिराने को लेकर कई बाद जद्दोजहद हुआ। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई हो पाई। अब इसकी जमीन व मलवा जब्‍त कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश ने जिनको कई बार सांसद बनाया, वही केरल में उड़ा रहे हैं खिल्ली: योगी

डीएम और पुलिस प्रशासन ने बदन सिंह बद्दो के बंगले की जमीन पर पहुंचकर जब्‍तीकरण का बोर्ड लगा दिया है। यहां जमीन के अलावा करोड़ों का मलवा है। बता दें कि बेरीपुरा निवारी बदन सिंह बद्दो के खिलाफ गैंगेस्‍टर एक्‍ट में टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज है। इसकी संपत्ति को गैंगस्‍टर की धारा 14(1) के तहत जब्‍त किया गया है। टीपीनगर थाना प्रभारी विजय गुप्‍ता ने बताया कि बद्दो की कोठी पिछले दिनों की गई थी। जिसका मलवा लगभग तीन करोड़ का है।

फरार कुख्‍यात पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। उसके बेटे सिंकदर के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। उसपर कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। वहीं बद्दो के दोस्‍त डिपिन सुरी और भागने में मदद करने वाले के खिलाफ गैंगस्‍टर लगाया जा चुका है। पुलिस की आगे की कार्रवाई भी जारी है।

Exit mobile version